गोपेश्वर (चमोली)। एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री से पीआरडी के माध्यम से गुरिल्ला स्वयं सेवकों विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाए। गुरूवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है।

एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी का कहना है कि एसएसबी स्वयं सेवक प्रशिक्षित युवा हैं। जिनका आपदा, होमगार्ड व अन्य विभागों में किये जाने को लेकर समय-समय पर निर्णय लिये गये हैं। लेकिन वर्तमान विभागों की ओर निर्णयों पर अमल नहीं किया गया है। जिसे देखते हुए समिति ने मुख्यमंत्री से शासन स्तर पर लिये निर्णयों के अनुक्रम में होमगार्ड में आयु सीमा की छूट देते हुए सीधी तैनाती देने, आपदा प्रबंधन स्वैच्छिक बल का गठन कर तैनाती देने, लोनिवि में मेट व बेलदार पदों पर तैनाती व बजट आवंटन करने, स्वयं सेवकों को पीआरडी के माध्यम से विभिन्न विभागों में तैनाती देने की मांग की गई है। इस मौके पर हरेंद्र सिंह, राजपाल लाल, प्रेमा देवी, हेमानन्द कुमेड़ी, बृजपाल आदि मौजूद थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!