गोपेश्वर (चमोली)। सरकार की ओर से भले ही अतिथि शिक्षकों के वेतनवृद्धि का ऐलान कर दिया है। लेकिन चमोली जिले में शिक्षा विभाग की ओर से अतिथि शिक्षकों के मई और जून माह के वेतन का भुगतान नहीं किया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले में शासनादेश में कार्यवधि के दौरान ही भुगतान की बाध्यता का हवाला देकर पल्ला झाड रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा को लेकर सरकार और विभाग की कवायद का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश सोरियाल का कहना है कि विभाग की ओर से चमोली जिले के दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्रों में अतिथि शिक्षकों की तैनाती की गई है। ऐसे में शासन के आदेशों के अनुरुप अतिथि शिक्षक भी कोरोना के चलते छात्रों को ऑन लाइन पढा रहे हैं, वहीं अवकाश के दौरान भी अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में बोर्ड परीक्षार्थियों का परीक्षा फल भी तैयार किया गया। लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से शासनादेश में कार्यावधि के दौरान का भुगतान होने के निर्देश का हवाला देते हुए चालू शिक्षण सत्र के मई और जून की वेतन भुगतान नहीं की किया गया है। यही नहीं वर्ष 2020 के जून माह के वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि संघ की ओर शिक्षा निदेशक से लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी तक पत्राचार के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐेसे यदि शीघ्र सरकार और विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो संघ क्रमबद्ध आंदोलन शुरु कर देगा। अतिथि संघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में राकेश देवरानी, सुभाष सती, वीना मैदोली, राकेश लाल, मंगली राम, दिनेश कुनियाल, नरेंद्र बिष्ट, विनोद कंडवाल, गिरीश थपलियाल, केशर सिंह, असलम अहमद, गब्बर सिंह, प्रकाश सोरियाल, राकेश देवरानी, सुभाष सती, वीना मैदोली, राकेश लाल, दिनेश कुनियाल, नरेंद्र बिष्ट, विनोद कंडवाल,  गिरीश थपलियाल, केशर सिंह, असलम अहमद, गब्बर सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। 

 

अतिथि शिक्षकों की तैनाती के लिये 22 नवम्बर 2018 के जारी शासनादेश में कार्यावधि के दौरान भुगतान के आदेश दिये गये हैं। ऐसे में जिले में जोशीमठ, नारायणबगड, दशोली और पोखरी के खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से अतिथि शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगा।

एलएम चमोला, मुख्य शिक्षाधिकारी, चमोली।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!