भरारीसैण (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संगठन ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बजट सत्र के दूसरे दिन विधान सभा कूच किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गैरसैण की ओर से दुकमता सैण में बने बैरियर पर ही रोक दिया। जहां पर तैनात मजिस्ट्रेट को अतिथि शिक्षकों ने अपना मांग पत्र सौंपा।

गैरसैण के रामलीला मैदान में बैठक कर लम्बे समय से लंबित मांगों पर कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। अतिथि शिक्षकों ने तदर्थ नियुक्ति,  नियुक्ति के दौरान प्रभावित होने पर ब्लॉक अटैचमेंट अथवा सरपंल्स व्यवस्था बनाये जाने, वर्ष भर के 12 महीनो का वेतन भुगतान किये जाने, मातृत्व अवकाश दिए जाने और वर्ष 2022 में आंदोलन के दौरान का वेतन दिए जाने की मांग की। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रोहित सजवान ने कहा कि आठ वर्षो कि सेवा के पश्चात् भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। सुदूर क्षेत्र में तैनात शिक्षकों को उनके गृह जनपद में तैनाती कि मांग को भी आवश्यक बताया। बैठक में अतिथि शिक्षकों ने विधानसभा कूच का निर्णय लिया। नारेबाजी के साथ विधानसभा कि ओर बढ़ रहे अतिथि शिक्षकों को विधानसभा से नौ किलोमीटर दूर एनएच 109 पर दुकमता सैंण पुलिस बैरियर पर रोक दिया गया, जहां तैनात मैजिस्टेट को मांगपत्र सौपा। बताते चलें कि सोमवार को संगठन ने उप जिला अधिकारी के माध्यम से सरकार को संबंधित ज्ञापन भी दिया था। प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल, संदीप पंत, पूरन डबराल, सरोजनी शर्मा, बीना नेगी, आरती चमोली, ऊषा सती आदि सामिल रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!