नीती माणा कल्याण समिति देहरादून ने आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
जोशीमठ (चमोली)। जिले के सीमावर्ती गांवों के निवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नीती माणा कल्याण समिति देहरादून की ओर से रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 158 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
नीती माणा कल्याण समिति के अध्यक्ष खुशल पाल ने बताया कि नीती घाटी क्षेत्र में हर रहे ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों से संपर्क कर इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों का ब्लड प्रेसर, हृदय रोग, नेत्र रोग के साथ ही अन्य बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर घाटी के गमशाली, बम्पा, नीती, फरकिया, सूकी, भलगांव, मलारी, जुआ, जुगजू गांव के ग्रामीणों ने पहुंच कर शिविर का लाभ लिया। शिविर में डा. मान सिंह राणा, डा. यशोदा, डा. नवीन ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस शिविर के आयोजन में डा. यूएस रावत, समिति के उपाध्यक्ष बचन सिंह रावत, सतेंद्र सिंह पाल, नरेंद्र राणा, शंकर रावत, उर्मिला राणा आदि ने सहयोग किया। प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने कहा कि घाटी में इस तरह के शिविर की शुरूआत पहली बार की गई है। जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिला है। आशा है कि आगामी दिनों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन समिति की ओर से लगातार किया जाएगा।