गोपेश्वर (चमोली)। स्वास्थ्य विभाग चमोली की ओर से जिले में आयोजित आयुष्मान भवः सेवा पखवाड़े के तहत हेल्थ एवं वैलनेस केंद्र से संबंधित लोगों को चिकित्सा लाभ मुहैया कराने के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय श्रीनगर गढ़वाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में गुरूवार को बहु विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 770 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें स्त्री रोग के 59, बाल रोग 59, फिजिशियन 163, अस्थि एवं हड्डी रोग के 143, नाक कान गला के 84, चर्म रोग 39, दंत रोग 25, नेत्र रोग 50,शल्यक 62, मनोरोग 47, मनोरोग परामर्श 17, लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ जनरल मेडिसिन डॉ. कलम सिंह बुटोला, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रतन सिंह, ईएनसी सर्जन डॉ. आशीष, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश श्रीवास्तव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र जोशी, शल्यक डॉ. सईद उर रहमान, डॉ. पार्थ दत्ता, भवतोष धर आदि मौजूद थे।