गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड की शनिववार को क्षेत्र पंचायत की त्रिमासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी की समस्याओं के साथ ही नंदा गौरादेवी कन्याधन योजना के लाभार्थियों को आन लाइन आवेदन में आ रही परेशानियों को रखा।
ब्लाक प्रमुख भारती देवी फरस्वाण की अध्यक्षता में संपन्न बीडीसी बैठक में विभागों पर चर्चा हुई। बाल विकास पर चर्चा करते हुए प्रधान घूनी लखपतसिंह नेगी ने नन्दागौरा देवी कन्याधन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ऑन लाइन होने प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी न होने से कई बालिकाऐं इससे वंचित रह रही है। उन्होंने विभाग से इसके बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देने की बात कही। दीपक रतूडी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट में चिकित्सकों की ओर से मरीजों को अनदेखा किये जाने का मामला उठाया। तथा कनेल के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बडगुना तोक में बच्चों का टीकाकरण न होने की बात भी कही। जिस पर प्रमुख ने स्वास्थ्य विभाग को अतिशीघ्र बच्चों के टीकाकरण करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य लुणतरा जयवीर सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के तीनों प्राथमिक विद्यालय एकल अध्यापक के भरोसे चलाये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोष जताते हुए शिक्षकों की तैनाती की मांग की। ऐसा ही मामला प्रधान मटई प्रभात पुरोहित ने काण्ड, ग्वाड विद्यालय, कंचनसिंह ने कनोल के विद्यालय में अध्यापकों की कमी का मामला उठाया। बैठक में सड़क, जल निगम, जल संस्थान और विद्युत विभाग पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाये जिस पर प्रमुख ने सभी विभागों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य रामणी सती देवी, बांजबगड भूपालसिंह, ल्वांणी उतरा देवी, चरबंग हीरा देवी, नारंगी शान्ता देवी, कुमजुग दीपक रतूडी, घूनी हरीश रावत, कनोल कंचन सिंह, बंगाली राखी देवी, सरपाणी सीमा देवी, मटई सरोजनी देवी, ज्येष्ट उप प्रमुख अब्बलसिंह कठैत आदि ने चर्चा में भाग लिया। बैठक में संयुक्त मजिस्टेट डॉ. दीपक सैनी, खण्ड विकास अधिकारी विलेश्वर पन्त आदि मौजूद थे।