कोटद्वार। इन्स्टिटयूट ऑफ हाॅस्पिटेलिटी मैंनेजमेंट एण्ड सांइसेस कोटद्वार का पांच सितारा होटलों के साथ करार हस्ताक्षरित हुआ। उक्त करार के अनुसार संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को पांच सितारा होटलों में ट्रेनिंग व नोकरी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। आईएचएमएस के साथ करार करने वाले मुख्यतः पांच होटल जेडब्लयू मेरियट मसूरी, आईटीसी वेल्कम होटल, क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा, रमाडा होटल मसूरी व कन्ट्री इन एण्ड स्वीटस रेडिसन साहिबाबाद आदि पांच सितारा होटल हैं। इस हस्ताक्षरित करार से संस्थान के छात्र छात्राओं के लिए रोजगार की सम्भावनायें बढ़ जायेगी। तथा पांच सितारा होटलों के स्टाफ संस्थान में आकर समय-समय पर छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देंगें, जिससे विद्यार्थीयों को पढ़ाई के दौरान भी तकनीकि प्रशिक्षिण मिल सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एकेडिमिकस सुनील कुमार ने कहा कि संस्थान उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये निरन्तर प्रयासरत है। उक्त करार होने से विद्यार्थियों के प्लेसमेन्ट के लिये कोई परेशानी नही होगी। तथा पांच सितारा होटलों के स्टाफ भी समय-समय पर छात्र-छात्राओं को होटलों से सम्बन्धित जानकारी देकर प्रशिक्षित करेंगें।संस्थान में हस्ताक्षरित करार के अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी व निदेशक प्रबन्धन कर्नल बीएस गुसांई ने इस कार्य की सराहना करते हुये विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा होटल मैंनेजमेंट विभाग को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें