गोपेश्वर (चमोली)। चमोली-ऊखीमठ सड़क पर आवाजाही करने वाले लोगों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से यहां सड़क सुधारीकण कार्य शुरु कर दिया गया है। इन दिनों विभाग की ओर से सड़क पर नाली व पुस्तों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि दूसरे चरण में 36 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कार्य किया जाएगा।
बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा के मुख्य सड़क मार्ग के सुधारीकरण को लेकर लम्बे समय से मंडल घाटी के ग्रामीणों की ओर से सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब यहां लोनिवि की एनएच इकाई की ओर से सड़क सुधारीकरण के लिये 20 करोड़ की लागत से सुधारीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। इन दिनों विभाग की ओर से सड़क के शुरुआती हिस्से में गंगोलगांव और सगर गांवों में नाली और पुस्तों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं योजना के अनुसार वर्ष 2022 के जनवरी माह तक सड़क का डामरीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके साथ ही चमोली और गोपेश्वर नगर क्षेत्रों में संकरे हिस्सों में नालियों पर जाली लगाकर सुचारु यातायात का प्रबंध करने की योजना भी बनाई गई है। ऐेसे में अब चमोली-ऊखीमठ सड़क पर आवाजाही करने वालों को जहां हिचकोलों से निजात मिल सकेगी। वहीं गोपेश्वर और चमोली में आये दिन लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा।
सड़क पर नाली और पुस्ता निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं डामरीकरण के लिये टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। सड़क को आगामी वर्ष के जनवरी माह तक दुरुस्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हालांकि विभाग की ओर से यात्राकाल से पूर्व सड़क को दुरुस्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
रामा रावत, सहायक अभियंता, लोनिवि एनएच इकाई, गोपेश्वर-चमोली।