गोपेश्वर (चमोली)। वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तराखंड पुलिस विभाग के अन्तर्गत उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पीएसी तथा फायरमैन के पुरुष और महिला की सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसको देखते हुए चमोली पुलिस की ओर से युवाओं को भर्ती पूर्व निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण सोमवार से पुलिस मैदान गोपेश्वर में शुरू किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे पुलिस की ओर से एक मुहिम हर हाल में लक्ष्य है पाना प्रारम्भ करते हुए युवा वर्ग के लिए पुलिस मैदान गोपेश्वर में निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। चमोली पुलिस मित्रता, सेवा, सुरक्षा के स्लोगन के साथ सहयोग और सर्मपण की मिसाल पेश कर रही है। प्रशिक्षण के लिए पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से शारीरिक परीक्षा के तैयारी करवायी जा रही है और मार्गदर्शन दिया जा रहा। पुलिस जवान हर दिन युवाओं को भर्ती के गुर सिखाएंगे जिससे युवाओं को सही मार्गदर्शन मिलेगा। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिसार निरीक्षक रविकान्त सेमवाल, यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हेट कांस्टेबल देवेन्द्र मौजूद थे।