गोचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर में बीते रोज हुईं भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यदाई संस्था के निर्माण कार्यो की पोल खोल कर रख दी है। मानकों के विपरीत बनाई गई नालियों में यहां मैदान और सड़क के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण बरसाती पानी दुकानों के अंदर जा घुसा जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यही नहीं तालाब का रूप धारण कर रहे सड़क पर आवाजाही करने वाले राहगीरों और बाहर से आए तीर्थ यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है।
व्यापार संघ गौचर के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल सहित सभी व्यापारियों ने कहा है कि क्षेत्र में हुई पहली ही बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बनाई जा रही आलवेदर सड़क के निर्माण कार्यों की पोल खोल कर रख दी है। नालियों का निर्माण कार्य सही तरीके से नहीं किये जाने से सड़क और मेला मैदान का सारा पानी दुकानों के अन्दर जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सड़क चैड़ीकरण के समय बरसात के पानी की निकासी का ख्याल नहीं रखा गया है। इससे यह सड़क दुकानदारों ही नहीं बल्कि राहगीरों के लिऐ भी परेशानी का सबब बन गई है। शासन प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से आग्रह करने पर भी कोई सुधार कार्य नहीं हो सका है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भूपेंद्र नेगी, सुनील पंवार, बिजय प्रसाद डिमरी,हर्ष पति मैठाणी, किशोर कठैत, आशीष भंडारी, वीर सिंह, पंकज, बालाजी आदि ने कहा है कि मुख्य बाजार में पहले जैसी नाली का निर्माण किया जाय।