गोपेश्वर (चमोली)। विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में आयोजित कार्यशाला में आमजन को परिवार नियोजन के आसान एवं सुविधाजनक उपाय के बारे में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या और उससे होने वाले नकारात्मक परिणाम से होने वाले प्रभाव से लोगों को जनसंख्या के मुद्दों के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने उद्देश्य से यह जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। जिसके लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को परिवार कल्याण के सभी उपायो का उपयोग करते हुये बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणाम के बच सकते है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उमा रावत ने जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाडे के दौरान होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों एवं इस वर्ष के जनसंख्या स्तरीकरण थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय के तहत जनपद के सभी जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले आशा एवं एएनएम के माध्यम से सभी परिवार कल्याण सेवाओं का घर-घर में पात्र लाभार्थियों को परिवार कल्याण सुविधाओं को पहुचाने एवं उपायो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने पर पात्र लाभार्थियो को पुरूष नसबन्दी कराने पर दो हजार एवं महिला नसबन्दी कराने पर एक हजार चार सौ गर्भनिरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर तीन सौ की धनराशि उनके खाते में सीधे डीवीटी के माध्यम से दिया जाता है। कार्यक्रम मे वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र खंतवाल, वरिष्ठ फिजिशियन डा. अमित जैन, डा. यशोदा पाल, डा. आलिन्द पोखरियाल, महेश देवराडी, रंजीत रावत, नरेन्द्र सिंह, संदीप कण्डारी, आशीष सती, रिकी, राजबीर सिंह, उदय सिंह रावत आदि मौजूद थे।