विभागीय स्टालों के माध्यम केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी दी जानकारी
गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला जज न्यायाधीश धर्म सिंह ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य न्याय चला निर्धन की ओर है जिसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय समय पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। ताकि गरीब वर्ग के लोगों को निशुल्क न्याय प्राप्त हो सके। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर ने महिला हिंसा, महिला एवं बाल उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, जुनाईल एक्ट, साइबर क्राइम आदि के संबंध में जानकारी दी। विधिक साक्षरता शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा काश्तकारों को योजनाओं से लाभान्वित किया। एनआरएलएम के आजीविका समूहों ने स्टॉल लगाकर जानकारियां दी। शिविर में स्लोगन, निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिताएं तथा भ्रष्टाचार पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आम जन को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली सचिन कुमार, जेएम गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा, जेएम चमोली पल्लवी गुप्ता, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन भरत सिंह रावत, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, उमाशंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।