कोटद्वार । उपजिलाधिकारी लैंसडाउन तथा उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने संयुक्त रूप से रविवार को कोटद्वार बाजार, लैंसडाउन, कोडिया चैकपोस्ट सहित अन्य संपर्क मार्गों पर परिवहन व पुलिस विभाग के साथ चैकिंग अभियान चलाया । जिसमें अलग-अलग जगहों पर 64 चालन किये गए। उपजिलाधिकारी लैंसडाउन स्मृता परमार के नेतृत्व कुल 20 चालन किये गए, जिसमें परिवहन विभाग ने 15 व पांच चालान उपजिलाधिकारी ने किये । वहीं उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कुल 44 चालन किये गए। जिसमें परिवहन विभाग ने 25 तथा पुलिस विभाग ने 19 चालन किये । चैकिंग अभियान के दौरान अधिकतर ओवरलोडिंग, बिना हैलमेट, सीट बेल्ट, डीएल सहित अन्य दस्तावेज न होने पर चालन किये गए। संबंधित अधिकारियों ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे अपनी सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी हो सकेगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!