जोशीमठ (चमोली)। औली के गोरसों बुग्याल में मिले पर्यटक के शव का सोमवार को पुलिस ने परिजनों की सहमति के बाद जिला चिकित्सालय में पोस्ट मार्टम करवा दिया है। वहीं पुलिस की ओर से मौत के कारणों को जानने के लिये जांच की जा रही हैं।
थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद औली के गोरसों में मिले जम्मू-कश्मीर निवासी उदयोत के परिजन दिल्ली से रवाना हो गये हैं। वहीं परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम के लिये सहमति जताने के बाद सोमवार को जिला चिकित्सालय में शव का पोस्ट मार्टम कर दिया गया है। मृतक का बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है। वहीं घटना के कारणों को जानने के लिये मामले की गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि उदयोत की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही लग सकेगा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें