गोपेश्वर (चमोली)। पत्रकारों के उत्पीड़न किये जाने के मामले में चमोली जिला प्रेस क्लब ने शुक्रवार को एक बैठक कर जिलाधिकारी चमोली के अडियल रवैये पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन की खबरों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों की बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी को जिले में आये हुए तीन साल होने जा रहे है इस बीच एक भी बार डीएम ने पत्रकार उत्पीड़न समिति की बैठक नहीं करवायी यहां तक की इस समिति का गठन तक नहीं करवाया। वहीं सरकार की मंशा के अनुसार हर तीन माह में सरकार और जिले में हो रहे विकास कार्यों की प्रेस भी आयोजित नहीं की गई है। उल्टा यदि पत्रकार किसी समस्या को उजागर करता है तो जिलाधिकारी गुस्सा होकर पत्रकारों का उत्पीड़न शुरू कर देती है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यदि डीएम का यही रवैया है तो पत्रकार भी प्रशासन का किसी प्रकार का सहयोग नहीं करेगा और डीएम की खबरों का बहिष्कार करेगा। इस पर सभी पत्रकारों ने समर्थन करते हुए प्रशासन की खबरों को न छापने की बात कही है। इस मौके पर देंवेद्र रावत, प्रमोद सेमवाल, महानंद बिष्ट, नंदन बिष्ट, पुष्कर चैधरी, सुरेंद्र रावत, राजा तिवारी, महिपाल गुसांई, प्रभात पुरोहित, रणजीत नेगी, विनोद रावत, गोविंद सिंह रावत, मनोज, विकेक, राम सिंह राणा आदि मौजूद थे।