गोपेश्वर (चमोली)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला पर मंगलवार को जन शिक्षण संस्थान की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सफल प्रशिक्षको, प्रेरकों एवं लाभार्थियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए संस्थान की ओर से किये जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने महिलाओं से भी अपील की कि अपनी आजीविका बढ़ाने के लिए संस्थान की ओर से समय-समय आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का विकास करें। इस मौके पर संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति गुप्ता ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्र में असंगठित कामगरो, विभिन्न वर्गो एवं तबके के कमजोर एवं पुरुष अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण मुहैय्या करा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य ड्रॉप आउट बच्चों एवं ऐसे महिला, पुरुष अभ्यार्थियों को मंत्रालय की दिशा निर्देशन के अन्तर्गत ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जिससे न केवल उनकी क्षमता वृद्धि हो एवं उनका आजीविका उपार्जन के लिए आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास में भी बढोत्तरी करना है। उन्होंने कहा कि चूंकि पलायन भी कई बार खुद की क्षमता अनुरूप कार्य का मिल पाना कारण बनता है ऐसे में संस्थान की ओर से लोगों की कार्य क्षमता के अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चन्द्रकला तिवारी, उषा रावत, पार्वती चैहान, विमला रावत ने जन शिक्षण संस्थान के कौशल विकास एवं उद्यमिता की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लाभार्थियों के साथ साझा की। दूरस्त क्षेत्र एवं सीमान्त क्षेत्र से आए महिला प्रेरकों ने भी अपने प्रशिक्षण दौरान के अनुभवों सरकरी तंत्र के साथ साझा किया। इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के प्रियंका, राकेश जोशी, रोशन, गीतांजली दत्ता, पिंकी, आशा, पायल, मास्टर ट्रेनर कमला रावत, हेमा देवी, रोशनी, मंजू असवाल, विमला देवी, अभिषेक, मुकेश, दर्शन सिंह, आलम सिंह, शिव लाल स्नेही आदि मौजूद थे।