कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में उमा देवी मंदिर से सीएमपी बैंड तक पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से आये दिन जाम की स्थिति बन रही है। जिससे यहां हाईवे पर आवाजाही कर रहे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है।
बदरीनाथ हाईवे पर स्थित कर्णप्रयाग गढवाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला मुख्य पड़ाव है। ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों वाहन नगर में पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए यहां नगर पालिका की ओर से पांच पार्किंग बनाई गई हैं। लेकिन नगर में उमा देवी मंदिर चैराहे से सीएमपी बैंड तक पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में यहां आये दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे यहां आवाजाही करने वाले वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय देवेश कुमार और चन्द्रमोहन सिंह का कहना है कि उमा देवी मंदिर के तिराहे पर जहां बस और टैक्सी स्टैण्ड बनाये जाने से यहां जाम की स्थिति बन रही है। वहीं सीएमपी बैंड के समीप निजी वाहनों के सड़क पर अनियंत्रित तरीके से खड़े करने से दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने पुलिस और तहसील प्रशासन से समस्या के समाधान के लिये बस व टैक्सी स्टैण्ड को अन्यत्र बनाने की बात कही है।
बदरीनाथ हाईवे पर लग रहे जाम की समस्या के निदान के लिये टैक्सी यूनियन और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता की गई है। लेकिन बाहरी क्षेत्रों में स्टैण्ड बनाने से व्यापारियों होने वाले नुकसान के चलते स्टैण्ड को अन्यत्र नहीं बनाया जा सका है। जिससे दिक्कतें हो रही हैं। हालांकि यहां पुलिस अधिकारी और जवानों की तैनाती कर यातयात को सुचारु रखने के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरीश चंद्र शर्मा, थानाध्यक्ष, कर्णप्रयाग।