गोपेश्वर (चमोली)। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्य स्मृति में चरण पादुका गोथल समिति के तत्वावधान में 13 वर्ष तक के आयुवर्ग में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कार्तिक तिवारी प्रथम स्थान पर रहे।
गोपेश्वर में रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में 13 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान कार्तिक तिवारी, द्वितीय रूद्राक्ष और तृतीय स्थान पर कृष्णा रही। संस्था की सचिव मीना तिवारी ने बताया कि वर्तमान पीढ़ी को अपनी आजादी के इतिहास और उसके नायकों के बारे में जानकारी हो इसके लिए उनकी संस्था हर उन महान पुरूषों की पुण्य स्मृति पर कार्यक्रम आयोजित कर आने वाली पीढ़ी को उनके बारें में जानकारी देने के लिए प्रतियोगिताऐं आयोजित करते रहते है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी भटकाव की तरफ ज्यादा है। उसे अपनी जीवन में क्या करना है कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें सही दिशा देने के लिए उनके ज्ञान वर्धन के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज महान विभूतियों की जानकारी दी जानी आवश्यक है ताकि वे आजादी का सही मतलब समझ सकें। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये। इस मौके पर समिति की सचिव मीना तिवारी, सुधीर तिवारी, नरेंद्र रावत, राखी तिवारी आदि मौजूद रहे।