गोपेश्वर (चमोली)। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही मंहगाई इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा सरकार की कोई उपलब्धि हो तो यह सरकार बताये। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार अपने चार साल के कार्य काल में 70 युवाओं को रोजगार दिये जाने की लिस्ट जारी कर दे तो वह प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से स्वागत करेंगे।
बुधवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इन चार सालों में रोजगार के नाम पर सरकार ने चार लोगों को रोजगार दिया है वह भी भाजपा व संघ के कार्यकर्ताओं के पाल्यों को। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना काल में कई लोग अपने घरों को लौटे है। लेकिन उनके स्थायी रोजगार की सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है, ऐसे में एक बार फिर से अपने घरों से वापस लौटे लोग यहां से पालयन करने को विवश है। और यह सरकार पलायन रोकने की बात कर रही है।
उन्होंने तपोवन-रैणी में आयी आपदा के दौरान युवा कांग्रेस के भंडारे को जबरन हटाये जाने को राजनैतिक विद्वेष बताते हुए कहा कि यदि सरकार व प्रशासन संवेदनशील होती तो उसे स्वयं ही यहां पर लोगों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थी लेकिन जो लोग पीड़ितो की सहायता कर रहे थे उन्हें भी नहीं करने देना इस बात को दर्शाता है कि सरकार अपनी नाकामयाबी को छिपाना चाह रही थी। उन्होंने तपोवन-रैणी की आपदा में लोगों को समय से राहत न मिलने व अभी तक लापता लोगों का सही आंकडा न दिया जाना भी सरकार की नाकामयाबी बतायी है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवनीत सती, जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट, अरविंद नेगी, विकास जुगरान, तेजवीर कंडेरी, महेंद्र नेगी, संदीप झिक्वाण आदि मौजूद थे।
विरोधाभाषी बयान की हो जांच
युवा कांग्रेस ने सवाल उठाया कि तपोवन टनल के अंदर फंसे लोगों में से कुछ लोगों के शव मिलने के बाद उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी सुबह बयान देते है कि मृतक पांच दिनों तक जीवित रहे जबकि शाम होते-होते सीएमओ की ओर से बयान आता है कि जिनके भी शव पाये गये है वे आधे घंटे से अधिक तक जीवित नहीं थे। इस विरोधाभाषी बयान की जांच हो और दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।