गोपेश्वर (चमोली)। केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से गुरूवार एक जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव सप्ताह के तहत विभिन्न रेंजों में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण कर इसकी शुरूआत की।
गुरूवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से चारापति व फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जीरो बैंड के समीप पौधरोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल ने पौधरोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने की अपील की। साथ ही नगर के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से नागनाथ, धनपूर, लोहवा रेंज में ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। वन विभाग ने फलदार, औषधीय व चारापति वाले पौधों का रोपण किया। वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह सात जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमा रावत, आरती मैठाणी, राजेश कपरूवाण, संदीप कंडारी, वन आरक्षी बलवीर नेगी, डब्बल सिंह खाती, कल्पेश्वरी भंडारी, राजेंद्र रावत, अशोक सजवाण आदि मौजूद थे।