उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। दस दिवसीय एनसीसी कैंप जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मयंक धस्माना एवं डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मोर की उपस्थिति में सम्पन्न हो गया है जिसमें जिले के 31 विद्यालय में से 15 सीनियर वर्ग एवं 16 जूनियर वर्ग के कुल 600 एनसीसी कैडेट्स ने कैंप में प्रतिभाग किया। यह कैंप 25 जून से4 जुलाई तक चला।जिसमें कैडेट्स को एकता और अनुशासन के साथ-साथ देशभक्ति एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया तथा कैंप में वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल ,मैप रीडिंग,फील्ड क्राफ्ट, बेटल क्राफ्ट तथा 0.22 राइफल के विभिन्न भाग के साथ-साथ राइफल को खोलना तथा बंद करना सिखाया गया |
कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाए गए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कंपटीशन ड्रिल कंपटीशन में राoइoकाo डुण्डा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए एनसीसी अधिकारी युद्धवीर सिंह को डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश मोर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । द्वितीय स्थान पर राo बाo इo काo उत्तरकाशी, तृतीय स्थान पर राo इo काo गेंवला रहा ,फायरिंग कंपटीशन में प्रथम स्थान आयूष, द्वितीय स्थान अभिषेक राo इo काo भंकोली, तृतीय स्थान अनूप राo कीर्ति इo काo उत्तरकाशी रहा ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान कुoअंशिक एवं पार्टी राo बाo इo काo , द्वितीय स्थान पर कुoसोनिका एवं पार्टी राoइoकाo मालनाधार , तृतीय स्थान पर कुoदिक्षा राoइoकाo चमियाला तथा कुo आँचल राoइoकाo डुण्डा को उत्कृष्ठ भारत नाट्यम के प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया , बालीबाल कंपटीशन में कुo दीक्षा तथा गोविंद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन प्रतियोगिताओं के संचालन में सूबेदार जीवन जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लोकेंद्र परमार,आरके सिंह, कामदेव संदीप भट्ट, संगीता,सूबेदार विनोद कुमार, राकेश तथा हवलदार दीपेंद्र सिंह राणा, पवन राणा , मुकेश तथा संजय भट्ट आदि उपस्थित थे जिन्होंने कैंप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें