गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मंडल घाटी के राजकीय इंटर कालेजा बैरागाना में आगामी 17 जुलाई को विधिक जागरुकता शिविर लगाया जाएगा।
जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरन जीत कौर ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के प्लान ऑफ एक्शन के अनुपालन में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली नरेन्द्र दत्त के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 17 जुलाई को को राजकीय इण्टर कॉलेज बैरांगना (मण्डल) मे 11 बजे से बृहद बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता/जागरूकता/स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विधिक जागरूकता के साथ-साथ केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ समस्त सरकारी विभागों के स्टाल लगवाकर समस्याओं का मौके पर ही समाधान और निस्तारण किया जायेगा।