गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे स्थित लंगासू में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए शराब की दुकान को बंद करने की मांग की है।
ग्राम प्रधान लंगासू बीना देवी, टीका मैखुरी, विनोद कंडारी का कहना है कि वर्तमान में नंदप्रयाग की शराब की उप दुकान लंगासू में खोली गई है। जो कि सरासर गलत है। उनका कहना है कि अभी तक शराब की दुकान न होने से क्षेत्र में शांति का माहौल बना हुआ है साथ ही युवा पीढ़ी काफी हद तक नशे से दूर है लेकिन अब जब यहां पर शराब की दुकान खुल जायेगी तो नजदीक के गांव के ग्रामीणों के साथ ही युवा पीढ़ी पर भी इसका विपरित असर पडे़गा। साथ ही उनका कहना है कि जहां पर शराब की दुकान खोली गई है उससे डेढ सौ मीटर की दूरी पर मां चंडिका का मंदिर है जो स्थानीय लोगों के साथ ही क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रतीक है। शराब की दुकान यहां पर खुलने से लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि शराब की दुकान को क्षेत्र से ही बंद कर दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान बीना देवी, टीका प्रसाद मैखुरी, विनोद कंडारी, मनीष कुमार, प्रदीप सती, कमल सिंह आदि शामिल थे।