गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग सड़क चैड़ीकरण को लेकर अब लोनिवि की ओर से सड़क पर डिफाल्ट कटिंग के लिये 22 करोड़ का प्रस्ताव शासन में स्वीकृति के लिये भेज दिया गया है। हालांकि ग्रामीणों की ओर से फिडाल्ट कटिंग के स्थान पर डढे लेन सड़क की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 39 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है। वहीं लोनिवि के अधिकारी सड़क की डिफाल्ट कटिंग को क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरुप बता रहे हैं।
लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार का कहना है कि घाट-नंदप्रयाग सड़क पर आवश्यकता के अनुरुप फिडाल्ट कटिंग के लिये 22 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के िलए शासन को भेजा गया है। जबकि डेढ लेन कटिंग के लिये विभाग को करीब 14 हेक्टेयर वन भूमि को हस्तांरित करने के साथ ही सात हजार से अधिक पेड़ों के कटान की अनुमति लेनी होगी। वहीं सड़क मार्ग पर बसी बस्तियों में भी डेढ लेन कटिंग को लेकर भवनों को अधिगृहीत करना होगा। जिसके लिये बड़ी धनराशि की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि घाट-नंदप्रयाग पर संचालित वाहनों की क्षमता के अनुरुप पांच मीटर सड़क को बैकटॉप किया जाना है। वहीं एक मीटर दोनों का हिस्सा भी छोड़ा जाएगा। जिससे यहां वाहनों का सुचारु संचालन किया जा सकेगा।