पोखरी (चमोली)। चमोली के दशोली ब्लाक के घुड़साल गांव की मां इंद्रामती 25 जुलाई सोमवार को गर्भगृह से निकलेगी। तथा अपने भक्तों की कुशल क्षेम पुछने के लिए गांवों का भ्रमण करेगी। घुड़साल गांव की मां इंद्रामती ने भक्तों से केदारधाम धाम की तीर्थयात्रा की इच्छा जताई है। इस पर ग्रामीणों ने 25 जुलाई को मां इंद्रामति की डोली मंदिर को गर्भगृह से बाहर निकालने का निश्चय किया। देव डोली गांव-गांव का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछने जाएंगी जो भी भक्त मां इंद्रामति से मनौतियां मांगता है उसकी सब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें