कोटद्वार । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं पार्षद सौरव नौडियाल व उनके साथियों ने परिवहन मंत्री चन्दन रामदास से भेंट कर सिग्गड़ी- रामनगर बस पुनः प्रारम्भ कराने पर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने पिछले कई समय से भाबर क्षेत्र की जनता द्वारा भाबर से दिल्ली सीधी बस सेवा न होने की वजह से आ रही समस्याओं से अवगत कराया । इस संबंध में उन्होंने परिवहन मंत्री चन्दन रामदास को ज्ञापन भी सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया की क्षेत्र में लगभग 70 हजार की जनसंख्या निवास करती है जो की मुख्य बस अड्डे से लगभग 15 किमी दूर है जिससे की क्षेत्रीय जनता को दिल्ली के लिए बस पकडने हेतु सुबह के समय पैदल आना पड़ता है जिससे कि क्षेत्रीय जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने परिवहन मंत्री से जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही भाबर से दिल्ली रूट पर बस सेवा लगाने का निवेदन किया है ।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें