कोटद्वार । नगर निगम के झंडीचौड में बुधवार को पर्यावरण प्रेम के प्रति लोगों को प्रेरित करने वाला विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें विवाह के अवसर पर नव विवाहित जोड़े ने वृक्ष गंगा अभियान के तहत फलदार पौधे लगाकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की । वही शादी समारोह में शामिल नवविवाहित जोड़े के साथ ही वर एवं वधु पक्ष के लोगों ने भी फलदार पौधे को लगाकर लोगाें को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। यह शुभ विवाह कोटद्वार के वार्ड नंबर 39 निवासी शशि भूषण शाह की पुत्री सपना एवं देहरादून के निवासी रोहित के मध्य हुआ।
इस अवसर पर वधु के पिता ने बताया कि वर पक्ष की ओर से लड़के के पिता हमेशा दहेज के खिलाफ रहे है और उनके अनुसार उन्हे कुछ देना ही है तो पौधा लगाकर और उसको संरक्षित कर इस श्रृष्ठि को दे सकते है इसलिए उन्होंने इस विवाह को बगैर धूम्रपान और मदिरा के संपन्न करवाया । विवाह मे परिवारजनों सहित कई लोगों ने पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का आह्वान किया। इस मौके पर लोगों ने पौधे को संरक्षण की भी बात कही। तो वही पार्षद अमित नेगी ने अपने आने वाली पीढी को सुरक्षित कल देने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया । उन्होने लोगों से आह्वान किया कि वे भी अपने स्वजनों की शादी, जन्मदिन पर कम से कम एक फलदार पौधा अवश्य लगाएं ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें