थराली (चमोली)। थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपाल राम टम्टा और देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने क्षेत्र के कांडे गांव के 9वीं गढ़वाल राइफल में तैनात जम्मू-कश्मीर में कार्यरत सैनिक की एक वाहन दुर्घटना में मृतक सैनिक और बांक निवासी पांच लोगों की ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई वाहन दुर्घटना में अकाल मृत्यु होने के बाद दोनों गांव में जा कर शोक-संतप्त परिवारों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
बीते 30 अप्रैल को कांड़े निवासी गढ़वाल राइफल के जवान बाग सिंह की जम्मू-कश्मीर में वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी। जबकि 8 मई को बांक निवासी 25 वर्षीय पिंकी, उसके संगे एवं बांक निवासी ही 40 वर्षीय प्रताप सिंह दानू, मामी 36 वर्षीय भागीरथी देवी, मामा का लड़क 15 वर्षीय विजय एवं लड़की 12 मंजू की ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के पास एक वाहन दुर्घटना में मौत हो गई थी। इन दोनों दुर्घटनाओं के तीन परिवारों के घर में जा कर परिजनों से मिल कर दोनों जनप्रतिनिधियों ने सांत्वना दी। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सोबन सिंह खत्री, भानू फरस्वाण, नंदू बहुगुणा, नन्दी कुनियाल, किशन दानू, भूवन बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, प्रधान सुरेंद्र रावत, हुकम सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।