जोशीमठ (चमोली)। तपोवन-रैंणी आपदा में उत्तर प्रदेश के लापता लोगों की जानकारी लेने पहुंचे मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधायक ने आपदा राहत कार्य में सराकरों को विफल बताया है। उन्होंने सरकार पर आपदा राहत कार्य में लापरवाही की आरोप लगाया है।
बता दें कि तपोवन-रैंणी आपदा में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लोग लापता चल रहे हैं। ऐसे लापता लोगों की जानकारी लेने के लिये बुधवार को मीरापुर विधायक और हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अवतार सिंह भड़ान जोशीमठ पहुंचे। यहां आपदा क्षेत्र में भ्रमण करने और आपदा पीड़ितों से मुलाकात के बाद उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर राहत कार्य में विफल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आपदा की जानकारी मिलने के बाद आपदा क्षेत्र में देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती की जानकारी मिलने पर राहत और बचाव कार्य को लेकर आस बंधी थी। लेकिन जब आपदा क्षेत्र में पहुंच कर जमीनी हकीकत देखी तो स्थिति सामान्य नहीं थी। जहां पांच दिनों तक आपदा क्षेत्र में टनल के अलावा अन्य स्थानों पर सर्च आॅपरेशन शुरु नहीं किया गया था। जो राहत कार्य को लेकर सरकार और प्रशासन की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा के 10 दिन गुजर जाने के बाद अब पीड़ित परिजन अपने लापता लोगों के शवों की तलाश में भटकने को मजबूर हैं।