गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने बताया जल्दी ही विष्णुगाड-तपोवन जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसे से प्रभावित हाट गांव के एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलाकर गांव के की समस्याओं के संदर्भ में वार्ता की जाएगी।

बता दें कि बीती 22 सितम्बर को जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी के कहने पर प्रशासन ने प्रभावित ग्रामीणों के भवनों को जबरन ध्वस्त कर दिया  था। जिसको लेकर हाट गांव के ग्रामीणों में भारी रोष है और इसको लेकर ग्रामीण आंदोलनरत है। ग्रामीण प्रशासन से लेकर सरकार तक पर गुस्साई हुई है। वैसे ही यह चुनावी वर्ष भी है और ऐसे में सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी भारी पड़ सकती है जिसको देखते हुए बदरीनाथ के विधायक डेमेज कंट्रोल करने में जुट गये है।

इसी कड़ी में विधायक ने बताया कि रविवार को उनकी हाट गांव के प्रधान राजेंद्र हटवाल से वार्ता हुई है।  बताया कि गांव का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभावित लोगों को सम्मिलित करते हुए गांव की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर ठोस कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि टीएचडीसी  की ओर से बार-बार आश्वासन देने के बाद भी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है, जिससे ग्रामीणों का विश्वास टूटा है तथा उनमें आक्रोश है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री से गांव की समस्याओं के समाधान के  लिए टीएचडीसी को कड़े और सीधे निर्देश देने की मांग की जाएगी।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!