थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के वन पंचायत धारी में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन विभाग और मध्यम पिंडर रेंज थराली की ओर से शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पौधरोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वन पंचायत धारी में अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग थराली रेंज एवं मध्य पिंडर रेंज थराली के संयुक्त तत्वावधान में हरेला के तहत आयोजित सांस्कृतिक एवं हरियाली का संगम कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य के धनी उत्तराखंड के सौंदर्य को और अधिक बढ़ाने के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देने का प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तमाम प्राकृतिक आपदाओं से बचने का भी एक मात्र उपाय पेड़ों का संरक्षण एवं पौधारोपण है। इस मौके पर धारी तोक की रिक्त भूमि पर विधायक के साथ ही थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, अलकनंदा भूमि संरक्षण के वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी रमाकांत तिवारी, थराली के रेंजर रविंद्र निराला, नारायणबगड़ के मनोज देवराड़ी, मध्य पिंडर थराली के हरीश थपलियाल, डिप्टी रेंजर माखन लाल, राजेंद्र बिष्ट, खीमानंद खंडूड़ी, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा देवराड़ा सरपंच विरेंद्र रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष जगमोहन रावत, पार्षद कृष्णपाल गुसाईं ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत कैच दा रेन की शपथ ली। मौके पर राइका लोल्टी, महिला मंगल दल देवराड़ा, लोल्टी आदि ने लोक गीत, झोड़ा एवं चाचरी प्रस्तुत किए।