थराली (चमोली)। लोनिवि थराली ने घाटी में बारिश बाधित हुए 14 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के लिये सुचारु कर दी गई हैं। जबकि नारायणबगड़- नलगांव-भटियाणा सड़क के बह जाने के चलते यहां वाहनों की आवाजाही सुचारु नहीं हो सकी है।
पिंडर घाटी में 18 से 20 जून के मध्य हुई भारी बारिश से लोनिव थराली की 15 जिला व ग्रामीण सड़के बाधित हो गई थी। जिसे यहां लोगों को आवाजाही के लिये खासी मशक्कत करने पड़ रही थी। ऐसे में विभाग की ओर से सोमवार तक यहां विभागीय अनुरक्षण वाली 14 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिये सुचारु कर लिया गया है। जबकि नारायणबगड़-नलगांव-भटियाणा सड़क को सुचारु करने के लिये कार्रवाई की जा रही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि नारायणबगड़-नलगांव-भटियाणा सड़क को खोलने के प्रयास किये जा रहे है। सड़क का एक हिस्सा वाश आउट हो गया है, यहां हिल कटिंग की जानी है। जिसके लिये भूगर्भ विभाग से सर्वे करवाया जा रहा है।