थराली (चमोली)। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अपने चमोली भ्रमण के दौरान रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर पिंडर घाटी पहुंच गये है। जहां उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जनता को केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं की जानकारी भी दी।
सांसद ने अपने दो दिवसीय पिंडर घाटी के प्रवास के पहले दिन रविवार को नंलगांव, बगोली, नारायणबगड़, कुलसारी, थराली, ग्वालदम आदि स्थानों का भ्रमण कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है और हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों को ले जाकर सेवा भाव से कार्य करना है। जहां आज प्रत्येक गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़कर किसानों को लाभ पहुंचाना हैं वहीं गांव के गरीब निर्धन व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़कर पक्के मकान निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए सौभाग्य विद्युत योजना चलाकर निशुल्क विद्युतीकरण किया जा रहा है। चमोली जिला जल जीवन मिशन के लिए प्रथम चरण के लिए चयनित हुआ है। प्रत्येक परिवार को मात्र एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा जो आजादी के बाद एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करना कोई सामान्य बात नहीं है। केन्द्र सरकार ने देव भूमि उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ने के लिए ऑलवेदर रोड का कार्य गतिमान है इसके बनने से धार्मिक तीर्थ यात्री और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सांसद ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन भी इस क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हैं हम सबके लिए गर्व की बात है कि हम ऐसे विचारधारा से जुड़े हैं। भ्रमण के दौरान विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल, मंडल अध्यक्ष महेशानंद च़दौला, प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष थराली दीपा भारती, प्रमुख थराली कविता देवी आदि मौजूद थे।