गोपेश्वर(चमोली)। नैनीसेंण में 16 जून को बहुउद्देशीय विधिक साक्षरताध्जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने बताया कि तहसील कर्णप्रयाग के राइका नैनीसैंण कण्डारा में 16 जून को 11 बजे से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनेज तिवारी की अध्यक्षता एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पंकज पुरोहित की उपस्थिति में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम जनमानस को विधिक जानकारियों तथा विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें