लोनिवि ने अपराह्न बाद खोला
गोपेश्वर(चमोली)/नंदानगर(घाट)। विकास खंड मुख्यालय को जोड़ने वाला नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग सोमवार को नंदप्रयाग से कुछ आगे पहाड़ी से भारी बोल्डर आने के कारण अवरूद्ध हो गया है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। जिसे अपराह्न बाद खोल दिया गया है।
चमोली जिले में रविवार की रात्रि और सोमवार को रूक-रूक कर हो रही वर्षा के चलते नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग नंदप्रयाग के कुछ आगे पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलवा आने के कारण अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण घाट मुख्यालय को जोड़ने वाला एक मात्र मोटर मार्ग बंद हो गया है। जिससे वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई है। हालांकि लोनिवि की ओर से सड़क मार्ग को खोलने का कार्य आरंभ कर दिया है। जिसे भारी मशक्त के बाद अपराह्न बाद खोल दिया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें