पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत नैल में नारायण सिंह रमोला ने अपनी पत्नी स्व. चैता देवी की स्मृति में तीन नाली नाप भूमि प्राथमिक विद्यालय दुवियाणा को स्वतन्त्रता दिवस पर दान दिया। स्कूल प्रशासन ने उनका आभार जताते हुए फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
नारायण सिंह ने कहा स्कूल के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भूमि दान दी है। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस दौरान ग्राम प्रधान संजय रमोला ने कहा स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नारायण सिंह की ओर से जो भूमि स्कूल को दान दी है, ग्राम पंचायत उनका आभार प्रकट करती है। यही प्रेरणा हम सबको देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर विवेक किमोठी, बचनसिंह, मुकेश नेगी, सरपंच सुरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, शीवदेई देवी, लक्ष्मण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें