गोपेश्वर (चमोली)। साइबर अपराधों के प्रति आम लोगों को सोशल मीडिया पर जागरुक करने के लिये छेकुड़ा गांव निवासी सिद्धिवर्धन को डिजिटल वालियेंटर चुना गया है। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने शुक्रवार को सिद्धिवर्धन को प्रस्शति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरनेट के बढते चलन के साथ ही साइबर अपराध बढ रहे हैं। जिस पर प्रभावी रोक लगाने की मंशा से पुलिस मुख्यालय की से डिजिटल वालियंटर की टीम तैयार की गई है। जिसके माध्यम से पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलने वाली अफवाह, भ्रामक सूचनाओं को रोकने के साथ ही साइबर अपराधों को रोकने, यातयात जागरुकता के साथ ही विभिन्न जागरुकता अभियान संचालित किये जा रहे हैं। जिसकी निगरानी पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंण्ड अशोक कुमार की ओर से की जा रहे है। ऐसे में निगरानी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वालियंटर को प्रत्येक माह सम्मानित किया जाता है। जिसके तहत जनवरी माह के लिये सिद्धिवर्धन कंडवाल पुत्र हरीश चंद्र कंडवाल निवासी कंडवाल गाँव, नारायणबगड को सोशल मीडिया पर नियमित सजगता के साथ लोगों को साइबर अपराधों, यातायात नियमों कोरोना जागरूकता ऑनलाइन सुरक्षा आदि के लिये जागरुक करने पर डिजिटल वालियेंटर ऑफ मंथ चुना गया है।