गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में 25 जनवरी को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रातः11ः30 बजे जिला क्लेक्ट्रेट प्रांगण में अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार चन्याल व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, हंसादत्त पाण्डे ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाई साथ ही नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र व वैच पहनाकर सम्मानित किया गया। वर्चअल माध्यम से जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता तथा मतदान की रिहर्सल आदि आयोजित किए गए। कोविड के दृष्टिगत जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस बार मतदाता दिवस पर संक्षिप्त समारोह आयोजित किए गए।
18 से 19 आयुवर्ग के 3339 नये मतदाता जुड़े
जनपद में 1 जनवरी 2021 तक कुल 2,94,187 मतदाता हैं बद्रीनाथ विधासभा में 1,01,206, थराली विधानसभा में 1,00,965 व कर्णप्रयाग विधानसभा में 92,016 हैं इस बार 7725 नये मतदाता जुडे हैं इनमें से 3339 मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं। 11वें मतदाता दिवस की थीम ’’सभी मतदाता बनें, सशक्त, सुरक्षित एवं जागरूक’’ है।
एनएसएस ने भी मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर ने बताया गया कि प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने निर्देशन पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वर्चुअल /ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। साथ मतदाताओं को शपथ दिलायी गई। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. पूजा राठौर, डा. भालचंद नेगी आदि मौजूद थे।