गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चमोली जिले के 20 विद्यालयों के सीनियर डिवीजन एनसीसी के 475 कैडेट्स की बी सर्टिफिकेट की परीक्षा रविवार को महाविद्यालय गोपेश्वर में संपन्न हो गई है।
शनिवार से शुरू हुई इस परीक्षा के पहले दिन को प्रयोगात्मक परीक्षा तथा रविवार को लिखित परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा में 302 बालक और 173 बालिकायें सम्मिलित हुए। एनसीसी निदेशालय देहरादून की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रजाइटिंग आफिसर कर्नल वीके उप्रेती कमान अधिकारी 81 यूके बटालियन बागेश्वर नियुक्त किए गए थे। बोर्ड मैम्बर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक राणा, कैप्टेन कुंवर सिंह रावत, कैप्टेन मदन सिंह नेगी, कैप्टेन आरएस फरस्वाण, सूबेदार सुनील चंद्र, सूबेदार प्रद्युम्न सिंह, बीएचएम0 दिगम्बर सिंह, हवलदार उमराव सिंह, अरुण, वीरेंद्र, शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें