लैंसडाउन। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 31 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत BA /BSc/BCom First Sem का अभिविन्यास कार्यक्रम (Induction Programme)  आयोजित किया गया, कार्यक्रम  का शुभारंभ  प्राचार्य प्रो डॉ लवनी रानी राजवंशी द्वारा सरस्वती जी की  प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । अभिविन्यास Induction Programme  में मंच का संचालन कर रहे  डॉ. आरके  द्विवेदी द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का  महाविद्यालय में स्वागत किया गया साथ ही महाविद्यालय के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में कार्यरत प्राध्यापकों का परिचय  नव पर्वेषित छात्र छात्राओं से कराया गया, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्रियाकलाप एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स,कीड़ा आदि की जानकारी  प्रभारियों के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी गई , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कला संकाय  के संदर्भ में  डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा जानकारी  दी गई जिससे कला संकाय के छात्र छात्राओं को विषय चयन में कोई समस्या न हो, वाणिज्य संकाय से  डॉ. पंकज कुमार द्वारा वाणिंज्य संकाय के संदर्भ में विषय चयन सम्बन्धित जानकारी दी गई, विज्ञान संकाय से डॉ. कमल कुमार द्वारा बताया गया की  प्रत्येक छात्र को दो मुख्य, एक मुख्य इलेक्टिव,एक माइनर,एक कोशल विकास, एक सह पाठयक्रम  विषय का  चयन किए जाने विषयक  विस्तृत जानकारी दी गई।
प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी रानी राजवंशी द्वारा तीनों संकायों के mentor के रूप में कला संकाय से डॉ. अजय रावत, डॉ. अभिषेक कुकरेती, डॉ. शिप्रा, डॉ. वन्दना ध्यानी, विज्ञान संकाय से डॉ. एसपी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, डॉ. गुंजन आर्य एवं  वाणिज्य संकाय से डॉ. पंकज कुमार  mentor के रूप में  नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का  मार्गदर्शक/पथप्रदर्शक करेंगे।
 इस अवसर पर   वरिष्ठ प्रो. एसपी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. विनीता एवं डॉ. अभिषेक कुकरेती, एनएसएस प्रभारी डॉ. डीसी मिश्रा  एवं डॉ. गुंजन आर्य, डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. डीसी बेबनी, डॉ. मोहम्मद शहजाद, डॉ. शिप्रा, डॉ. वंदना ध्यानी, डॉ. पवनीका चंदोला, डॉ. संजय मदान, डॉ. आरके द्विवेदी, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. वीके सैनी, डॉ. अजय रावत, डॉ. शुभम काला, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. श्रद्धा भारती, डॉ. कृतिका क्षेत्री, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. शेफाली, डॉ. प्रदीप, डॉ. रेखा यादव,  आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!