posted on : May 17, 2022 12:32 pm

कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पंचपुलिया के समीप गलनाउ के पास पहाड़ी से बोल्डर आने से अवरूद्ध हाइवे बोल्डर हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

डेढ घंटे की भारी मसकत के बाद पंचपुलिया के पास अवरूद्ध बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है। जिससे बाद यहां फंसे वाहनों को उनके गतंव्य के लिए रवाना किया गया। बता दें कि मंगलवार को सुबह साढे दस बजे के आसपास बदरीनाथ हाइवे कर्णप्रयाग के पंचपुलिया के समीप गलनाउ के पास पहाड़ी से टूट कर आये भारी बोल्डर के कारण अवरूद्ध हो गया था। जिससे यहां यात्री वाहनों के साथ ही स्थानीय सवारियों के वाहन भी फंस गये थे। बोल्डर हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!