गोपेश्वर (चमोली)। ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन की उत्तराखंड राज्य शाखा की ओर से नर्सेस दिवस पर राज्य की नौ नर्सेज को उनके सेवाकाल के दौरान दी गयी उत्कर्ष सेवाओं के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड नर्सेज रत्न दिया जाएगा। एसोसिएशन के सचिव डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया की ये अवार्ड 16 जून को राज्य स्तरीय सम्मलेन में दिया जायेगा।
एसोसिएशन की सर्च कमेटी सदस्य प्राचार्य राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली डॉ. ममता कपरवाण ने बताया की जिन नर्सेस ने अपने पूरे कार्यकाल में मॉडर्न नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह बिना कोई सम्मान की लालसा से मरीजों की सेवा की। हमेशा नर्सेज के सम्मान एवं हक की बातें की, लेकिन अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा। ऐसी सेवानिवृत नर्सेस एवं नर्सिंग अध्यापको को एसोसिएशन ने सम्मानित करने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि नर्सिंग टीचिंग केटेगरी में डॉ. रत्ना प्रकाश, पाल कॉलेज हल्द्वानी, डॉ. कमली प्रकाश, हिमालयन नर्सिंग कॉलेज, जॉलीग्रांट एवं हंसी नेगी ग्राफिक एरा, भीमताल को यह अवार्ड प्रदान किया जायेगा। क्लीनिकल सर्विसेज में अंजना भौमिक, रामेश्वरी नेगी, लक्ष्मी पुनेठा, सभी दून हॉस्पिटल, देहरदून से, शशिमणि पौड़ी से, नीना खान काशीपुर से एवं पुष्पा, माया हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट को ये अवार्ड दिया जायेगा।