गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की बदरीनाथ विधान सभा सीट पर भाजपा कांग्रेस के अलावा अन्य नौ प्रत्याशियों में से सबसे अधिक मत नोटा को मिले। इस सीट पर नौटा को 836 मत मिले जबकि बीएसपी के मुकेश कोसवाल को 521, सीपीआई के विनोद जोशी को 791, पीपीआईडी के पुष्कर लाल बैछवाल को 353, विरू सजवाण को 326, आप के भगवती मुंदोली को 812, धीरेंद्र पाल सिंह 260, मुकुंद सिंह 202, शैलेंद्र प्रकाश सिंह 478 और सुनील को 169 मत मिले। इस प्रकार भाजपा कांग्रेस को छोड़कर अन्य नौ प्रत्याशियों में नोटा आगे रहा।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें