गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर के एनसीसी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक रावत गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में प्रतिभाग एवं नेतृत्व करने के बाद मंगलवार को गोपेश्वर पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता ने मयंक रावत को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्ष बाद गोपेश्वर महाविद्यालय को यह गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है, जब एनसीसी के किसी कैडेट ने न सिर्फ गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग किया है, बल्कि तिरंगे के साथ मार्च पास्ट में नेतृत्व किया है। एनसीसी के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीएल शाह ने कहा कि मयंक रावत की इस उपलब्धि से पूरे जनपद एवं राज्य का सम्मान बड़ा है और इससे एनसीसी के अन्य कैडेटों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. एमके उनियाल, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. एलएम तिवारी, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. डीएस नेगी सहित एनसीसी के कई कैडेट्स उपस्थित थे।