गोपेश्वर (चमोली)। एनएसएस के तत्वावधान में शनिवार को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के माध्यम विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
एनएसएस की जिला समन्वयक डा. सुमन ध्यानी ने बताया कि बाल दिवस पर गोपेश्वर में बच्चों के मध्य, स्लोगन, कविता पाठ, गुब्बारे फूलाने व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कविता पाठ में कृष्णा प्रथम, आयुष द्वितीय व सलोनी तृतीय, गुब्बारे फूलाने में श्रद्धा प्रथम, मेगी द्वितीय व अनुष्का तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, अभय द्वितीय व आराध्या तृतीय रही। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आरूषि, प्रथम, साक्षी द्वितीय व महिमा तृतीय स्थान पर रही है। एनएसएस की जिला समन्वयक ने बताया कि जिन बच्चों के मध्य कार्यक्रम आयोजित किया गया वे सभी बच्चे कोशिश मिशन शिक्षण संवाद के पढ़ाई कर रहे है। कोविड काल में स्कूल बंद चल रहे थे इसलिए इन बच्चों को घर पर ही रह कर अपनी पढ़ाई सुचारू रखने का प्रयास किया जा रहा है।