गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय गोपेश्वर के एनएसएस के छात्रों की ओर से बुधवार को जिला चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर रास्तों में बिखरे कूड़े को एकत्र कर उसे नष्ट किया गया।
एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. पूजा राठौर ने बताया कि एनएसएस की ओर से माह फरवरी में स्वच्छता जागरूता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। जो 27 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। इसी कड़ी में बुधवार को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ एक रैली भी निकाली गई जिसमें नगर क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। तथा आमजन से अपील की गई कि वह अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए बीमारियों को दूर भगाने में सहायक बने।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें