गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस की ओर से मां सती अनसूया क्षेत्र में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां एनएसएस स्वयं सेवियों को ओर मंदिर के पैदल मार्ग सहित मंदिर के आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने यहां बिखरे प्लास्टिक करने व अन्य कचरे को एकत्रित कर मौके पर निस्तारित भी किया गया। वहीं इस दौरान स्वयं सेवियों ने अनसूया गांव के साथ ही पैदल मार्ग और मंडल बाजार में जागरुकता अभियान चलाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को कूड़ा निस्तारण नियत स्थानों पर करने का आह्वान किया। दूसरी और स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को कोरोना की रोकथाम के लिये जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए महामारी से बचने के गुर भी सिखाये। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राठौर, डॉ. भालचंद्र नेगी, पूजा डुंगरियाल, किरण फस्र्वाण, दीपिका, मनजीश, पवन, प्रियंका, आनंद सिंह, नीरज, मनजीश, प्रियांशु, अंजलि, मोनिका, अनामिका आदि मौजूद थे।