परिजनों एनटीपीसी के विरोध में लगाये नारे, दी आंदोलन की चेतावनी
तपोवन (चमोली)। चमोली जिले के तपोवन-रैंणी आपदा को लेकर तपोवन में शुक्रवार को एनटीपीसी के अधिकारियों को टनल में लापता लोगों के परिजनो को आक्रोश झेलना पड़ा। आपदा प्रभावितों कम्पनी प्रबंधन पर रेस्क्यू के लिये के लिये नई तकनीक उपयोग न करने और सुस्ती दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शीघ्र लापता परिजनों का पता न लगने पर आपदा स्थल पर भी आंदोलन शुरु करने की बात कही है।
शुक्रवार को तपोवन टनल साइड पर बड़ी संख्या में रैंणी, करछौं, तपोवन के साथ ही बाहरी क्षेत्रों से अपने स्वजनों की तलाश में लोग पहुंचे। यहां कंपनी प्रबंधन की ओर से परिजनों से कोई बातचीत न करने और सही स्थिति न बताये जाने को लेकर नाराजगी बनी हुई थी। जिस पर यहां प्रभावितों ने यहां प्रशासन से कम्पनी अधिकारियों से वार्ता करवाने की मांग शुरु कर दी। जिस पर दोपहर बाद पहली बार एनटीपीसी के अधिकारी आपदा प्रभावितों से मिलने टनल साइड पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन से बैराज साइड पर खोजबीन न करने और मशीनें न बढाये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिस पर कम्पनी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को टनल में चल रहे रेस्क्यू कार्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बैराज साइड पर भी सर्च अभियान को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जिसके लिये मशीनें लगा दी गई हैं। इस मौके पर रुपा देवी, उदय टम्टा, दम्यंती देवी आदि मौजूद थे।