तपोवन (चमोली)। तपोवन-रैणी आपदा में लापता लोगों की खोजबीन के लिए तपोवन एनटीपीवी की जल विद्युत परियोजना के टनल में चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान मंगलवार को दो और शव बरामद हुए है। जिनकी शिनाख्त कर ली गई है। इस प्रकार अभी तक टनल के अंदर 11 शव बरामद हो गये है। जबकि आपदा में लापता 204 लोगों में से 58 के शव बरामद हो गये है। शेष 146 लोगों की खोजबीन जारी है।
सात फरवरी को हिमस्खलन से तपोवन-रैणी में आयी बाढ के बाद से 206 लोग लापता चल रहे थे जिनमें से दो लोग जिंदा मिलने के बाद 204 लोग लापता थे। साथ 35 से 40 लोग तपोवन में एनटीपीसी की सुरंग में फंसे होने की संभावना होने के बाद यहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। मंगलवार को टनक के अंदर दो और शव बरामद होने के साथ इनकी संख्या 11 हो गई है जबकि लापता लोगों में से कुल 58 के शव बरामद हो गये है। मंगलवार को जिनके शव मिलने है उनकी शिनाख्त कालसी देहरादून निवासी अनिल पुत्र थेपा व बडकोट निवासी राहुल पुत्र कृष्ण किशोर के रूप में हुई है।