गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार में प्रशिक्षणरत छात्र सहयोग कर रहे है। कॉलेज के छात्र स्वास्थ्य विभाग के साथ सुंयक्त रूप से घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है।
चमोली जिले में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमर कसी हुई है वहीं राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के बच्चों भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर वैक्सीनेशन में जुटे हुए है। छात्रों का कहना है कि उनके लिए इस तरह के कार्यक्रमों से उनके भविष्य के लिए एक अनुभव के तौर पर लाभदायक होगा।
प्राचार्य डा. ममता कपरवाण ने बताया की स्वाथ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों की आवश्यकता है जिसके अनुरूप कॉलेज में प्रशिक्षण ले रही 60 छात्रों की तैनाती की गई और बच्चें घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के निदेशानुसार वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दे रहे है।